मंगलवार को चौथी तिमाही के जीडीपी के आकड़े आगये है और पिछले साल की तिमाहियों में सबसे ज़्यादा गिरावट इस तिमाही में देखने मिल रही है. सरकार द्वारा जारी किये गए आकड़ों के अनुसार जनवरी से मार्च में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.1 फीसदी रही है. जानकारों के मुताबिक विकास दर में सुस्ती का मुख्य कारण महंगाई है. महंगाई बढ़ने से निवेश पर भी असर पड़ा है. अब सरकार का ध्यान कंही और रहेगा तो ज़हीर है जीडीपी को गिरेगी ही
#GDP #IndianEconomy #UPElections #NarendraModi #ModiGovernment #Elections #KashmirFiles #MoviePromotions #Hijab #GDPFalls #IndianEconomy #PMModi #NirmalaSitharaman #HWNews